हरसागर तालाब पर सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की बात सुनकर खुशी से झूम उठी महिलाएं….
हरसागर तालाब पर सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की बात सुनकर खुशी से झूम उठी महिलाएं….
अम्बिकापुर : सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से जनप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी युवा नेत्री, युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव शशि सिंह इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में तेजगति के साथ जनसंपर्क करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने का प्रयास काफ़ी सराहनीय है! इनका यही अंदाज़ आमजनों को भा रहा है ! जनसंपर्क के दौरान आमजनों के बीच जब शशि सिंह मुखर होकर बोलती हैं तो ऐसा लगता है कि स्व. अजीत जोगी सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के तेजतर्रार नेता स्व. तुलेश्वर सिंह बोल रहें हैं !
तय कार्यक्रम के अनुसार अम्बिकापुर में स्थित हरसागर तालाब पर जनसंपर्क में पहुंची शशि सिंह का स्थानीय महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया ! तो वहीं शशि सिंह ने उपस्थित महिलाओं एवं बुजुर्गों का पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया !
कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए सरगुजा ज़िला कांग्रेस कमेटी के ज़िला उपाध्यक्ष मो. इस्लाम ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह का परिचय कराते हुए मौके पर मौजूद आमजनों को बताया, कि दिल्ली से इंटीरियर डेकोरेशन की पढ़ाई करने वाली शशि सिंह भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा के दौरान भी काफी सक्रिय रही थी। उन्हें काफी बार राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में भी देखा गया था। वो भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पूरे समय पदयात्रा में रही, उन्होंने 3500 किलोमीटर की पदयात्रा की। वो सरगुजा में जिस तरह से पिछले एक साल से सक्रिय थी, उससे एक बात साफ हो चली थी कि पार्टी उन्हें चुनाव में उतारेगी। हालांकि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया, लेकिन अब सरगुजा लोकसभा से उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
अपने उद्बोधन के दौरान कांग्रेस की जुझारू युवा नेत्री एवं सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने कहा कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देने की देने की बात पर महिलाऐं खुशी से झूम उठीं, उन्होंने कहा, ‘‘बहुत विचार-मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी उत्कृष्ट गारंटी लेकर आई है. हर गरीब परिवारों को लगभग 8,500 रुपये मासिक यानी एक लाख रुपये सालाना देंगे. यह राशि महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को दी जाएगी. यह पार्टी की दूसरी गारंटी होगी.”
उन्होंने आगे कहा, एक तरफ भाजपा महिलाओं के घर में महंगाई के नाम से डाका डालने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी इस योजना के माध्यम से उनके खाते में सीधे रकम डाल कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारेगी।
आगे शशि सिंह ने कहा, कि किसान, युवा, महिला, बेरोजगार, पिछड़ा वर्ग को लेकर मुद्दा उठाएंगी और विपक्ष से लड़ाई लड़ेंगी। सरगुजा में हसदेव का मुद्दा सबसे बड़ा है, यहां के जल, जंगल, जमीन को अदानी कंपनी को दे दिया गया है, अब तक कोई भी सांसद इस मुद्दे को नहीं उठाया। आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से अगर मैं इस सरगुजा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करूंगी तो हसदेव के मुद्दे को संसद में उठाऊंगी और हर संभव लड़ाई लडूंगी। सरगुजा में शिक्षा की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने हेतु काम करने की बात कही।
शशि सिंह ने आगे कहा कि भाजपा ने महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा दिया है, बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जो इस योजना से वंचित है। किसी वृद्ध महिला को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो उनके पेंशन का 500 रूपये काट कर दिया जा रहा है। जो एक गरीब महिला के लिए असहनीय है ! इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह जी के साथ सरगुजा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती दीप्ती सिवानी, कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष मो. इस्लाम, हसन ख़ान पार्षद फौजिया नाज़, बाबर इदरीशी, अशफ़ाक अली, निक्की ख़ान, सुल्ताना सिद्दीकी, जमशेर अंसारी, रियाज़ अंसारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव इरफ़ान अंसारी सहित अन्य बहुत सारे महिला पुरुष बच्चे एवं जवान उपस्थित थें ! अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त वार्ड के जनप्रिय कांग्रेस नेता हसन ख़ान ने किया !