राजपुर व्यवहार न्यायालय में पांचवे न्यायधीश के रूप में श्री आलोक पांडेय की पदस्थापना पर अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत
संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री आलोक पांडेय ने कहा, कि राजपुर न्यायालय परिवार के द्वारा यहां न्यायाधीशों को हमेशा सहयोग किया जाता है ! उन्होंने...
राजपुर व्यवहार न्यायालय में पांचवे न्यायधीश के रूप में श्री आलोक पांडेय की पदस्थापना पर अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत
राजपुर – व्यवहार न्यायालय राजपुर में पांचवे न्यायधीश के रूप में श्री आलोक पांडेय जी के पदस्थापना पर न्यायाधीश श्री पांडेय जी का अधिवक्ता संघ राजपुर के द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री पांडेय जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्जावल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वागत उद्बोधन में राजपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जय गोपाल अग्रवाल ने कहा, कि वास्तव मे अधिवक्ता न्यायालय के धुरी के समान है, जिनके बगैर न्याय दान की कल्पना नहीं की जा सकती !
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने जारी उद्बोधन में आगे कहा, कि राजपुर न्यायालय में माननीय उच्च न्यायालय ने पांचवें न्यायाधीश के रूप में श्री आलोक पांडेय जी की पदस्थापना की है, आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों के लिए न्याय दान की प्रक्रिया में और तेजी आएगी, जिसमे सबको मिलकर समान रूप से काम करने की जरूरत होगी !
संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री आलोक पांडेय ने कहा, कि राजपुर न्यायालय परिवार के द्वारा यहां न्यायाधीशों को हमेशा सहयोग किया जाता है ! उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की । उन्होंने कहा, कि वे यहां पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने ह्वील आफ जस्टिस का उदाहरण देते हुए कहा, कि जिस पहिए पर हम सवारी कर रहे हैं उसका गंतव्य न्याय की ओर जाता है। इसलिए न्यायालय को न्याय का मंदिर भी कहा गया है । उन्होंने कहा, कि पक्षकारों को सरल सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो यही उनकी इच्छा है और हम सबको मिलकर इसे पूर्ण करना है। उन्होंने बार और बेंच के मध्य सामंजस्य होने की बात कही, जिससे पक्षकारों को लाभ मिल सके और न्याय में पारदर्शिता बनी रहे ।
राजपुर बार के संबंध में उन्हें आने से पहले जानकारी हुई, कि यहां सभी एक दूसरे का सहयोग करते हैं इस बात की खुशी है। उन्होंने बताया कि यहां पूर्व में पदस्थ न्यायाधीशों को अधिवक्ताओं का अच्छा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा, कि इससे पहले जो न्यायाधीशों ने यहां कार्य किया उनका सम्मान आज भी उनका नाम लेकर किया जाता है। पदभार ग्रहण करने के बाद मैं भी बेहतर से बेहतर कार्य करूं इसके लिए आप सब से सहयोग की अपेक्षा है, क्योंकि आप सभी लोगों के सहयोग से मामले के निपटारे में तेजी से काम करने के साथ साथ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर ध्यान रहेगा ! इस स्तर पर काम करने में तमाम विषमताओं के साथ काम करना पड़ता है, इन सबसे उपर उठकर संघ के अधिवक्ताओं के सहयोग से बेहतर कार्य करने की पूरी कोशिश होगी !
उक्त आयोजन में उपस्थित अधिवक्ताओं को अधिवक्ता श्री उमेश झा, अशोक बेक ने भी संबोधित किया ! कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव श्री सुनील सिंह ने किया !
इस अवसर पर अधिवक्ता श्री विपिन जायसवाल, श्री रामनारायण जायसवाल, श्री संजय पांडेय, श्री,शंकर अग्रवाल, श्री सुनील चौबे, श्री वीरेंद्र जायसवाल व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।