छत्तीसगढ़राजनीति

सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने नामांकन से पूर्व तकिया दरगाह में पेश की अकीदत के चादर, चर्च, गुरुद्वारा, जैन, समलाया और महामाया मंदिर में किया पूजा

सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने नामांकन से पूर्व तकिया दरगाह में पेश की अकीदत के चादर, चर्च, गुरुद्वारा, जैन, समलाया और महामाया मंदिर में किया पूजा 

 

 

अम्बिकापुर – सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं, इस सीट से उम्मीदवार घोषित होने के बाद और नामांकन दाखिल करने से पहले अम्बिकापुर में स्थित चर्च, तकिया शरीफ दरगाह, गुरुद्वारा, जैन मंदिर, मां महामाया की दरबार में पूजा अर्चना कर समलाया मंदिर पहुंची !

 

जैन मंदिर

 

जहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. शशि सिंह के साथ के साथ आमजनों का काफिला चल रहा था. लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं/नेताओं के साथ शहर के पुजारी और मौलानाओं से भी मुलाकात की और अपनी जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया !

 

 

 

 

गुरुद्वारा

 

शशि सिंह के इस नामांकन से पूर्व उमड़ी जनसैलाब को देख कर अब सरगुजा का सियासी पारा हाई हो गया है. उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है. उन्होंने कहा, कि हमारा कांग्रेस प्रदेश में सभी 11 सीट पर बीजेपी को हराएगा !

 

 

 

अम्बिकापुर पहुंचने के बाद सुश्री शशि सिंह चर्च जा कर प्रार्थना की, यहां उन्होंने विश्रामपुर की पार्षद भावना सिंह के साथ प्रार्थना की और फादर का आशीर्वाद लिया. इसके बाद तकिया शरीफ के मजार पर अकीदत के फूल समेत चादर चढ़ाई और देश में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी !

 

सरगुजा में अमन और शांति का पैगाम देने वाली तकिया शरीफ की दरगाह में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की चादर पेश की गई। ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. इस्लाम, प्रदेश उपाध्यक्ष जिलानी खान व रशीद पेंटर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ तथा सरगुजा ज़िला अध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी इदु भाई व अन्य बहुत सारे लोग सांसद प्रत्याशी शशि सिंह के साथ चादर लेकर दरगाह पहुंचे।

 

 

मो. इस्लाम, जिलानी खान, रशीद अहमद अंसारी, रशीद पेंटर ने सांसद प्रत्याशी शशि सिंह की मौजूदगी में पाक बारगाह में शशि सिंह की चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन, भाईचारे और खुशहाली के साथ साथ शशि सिंह के लिए ऐतिहासिक जीत की दुआ मांगी।

 

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. इस्लाम ने कहा, कि दरगाह तकिया शरीफ से हम सब गहरी आस्था रखते हैं और तकिया शरीफ दरगाह में मांगी हर दुआ और मन्नत पूरी होती है ! वहीं उन्होंने कहा, कि सरगुजा की जनता अपने विकास के लिए अपने बच्चों के आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए युवा सांसद प्रत्याशी शशि सिंह को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाएगी !

 

इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सरगुजा जिलाध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी ने कहा, कि कांग्रेस गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हितों के लिए लड़ने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, कि देश और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देकर राहुल गांधी को मजबूत करने का काम करें और ऐसे लोगों से बचें जो आप लोगों को बहकाने का काम करेंगे।

 

 

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष जिलानी खान और रशीद पेंटर ने कहा, कि आपको कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना होगा। क्योंकि आज देश में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं। आप लोग अब परिवर्तन चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन को मतदान करें क्योंकि कांग्रेस पार्टी सभी को अपने साथ लेकर चलती हैं।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!