टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया नामांकन दाखिल, उमड़ा जन – सैलाब
सरगुजा की राजनीति में इस समय कांग्रेस युवा सांसद प्रत्याशी शशि सिंह युवा नेत्री की खूब चर्चा हो रही है ! जिसे सुनने और देखने के लिए उनके रोड शो और सभाओं में हजारों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं !
टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में सरगुजा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया नामांकन दाखिल, उमड़ा जन – सैलाब
अम्बिकापुर – सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के ऊर्जावान युवा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने आज लोकसभा चुनाव में अपनी फतह के लिये पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक खेलसाय सिंह, डॉ. प्रीतम राम, श्री बालकृष्ण पाठक, शफी अहमद, सभापति अजय अग्रवाल के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके उपरांत विशाल नामांकन रैली के साथ शहर के निर्धारित मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट के पास आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में पहुंचे नेतागणों ने उपस्थित अपार जनसैलाब को सम्बोधित किया।
आयोजित विशाल व ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री टीएस सिंहदेव ने संसदीय क्षेत्र से आए नागरिक जनों को नवरात्र व ईद की सभी को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा, कि आपका और मेरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक सम्बंध है और आज यहां इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि हम सभी एक परिवार के सदस्य है, अलग नहीं है और कभी अलग हो भी नहीं सकते।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने मां महामाया और जनता के आशीर्वाद से भारी मतों से जीत हासिल करने की बात कही है। इधर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही परंपरा रही है, कि सभी धार्मिक स्थलों में पहुंचकर आशीर्वाद लेकर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करें, जिसको लेकर आज नामांकन दाखिल सांसद प्रत्याशी ने किया है।
वहीं श्री सिंहदेव ने एक बार फिर से कहा है कि 11 सीटों में से तीन सीटों में कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन आठ सीटों में जीत सुनिश्चित हैं। जीत की सीटों में सरगुजा शामिल है, मेहनत करना होगा। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है। हम सभी 11 लोकसभा सीटों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा या मोदी की लहर होती तो कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों को भाजपा नही लेती। कांग्रेस मुक्त करते-करते कांग्रेस युक्त हो गई है भाजपा।
पैर छूकर लिया आशीर्वाद – आपको बता दें, कि सरगुजा लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है, यहां नामांकन जमा करने के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार शशि सिंह पहुंची, तो उनका सामना बीजेपी से उम्मीदवार चिंतामणि महाराज से हो गया, इसके बाद शशि सिंह ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया और चिंतामणि ने जीत का आशीर्वाद दिया !
इसके बाद अब यह कहा जा रहा है, कि अंबिकापुर विधानसभा में नामांकन जमा करते समय पिछले विधानसभा चुनाव में इसी तरह का आमना-सामना कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंहदेव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश अग्रवाल का हुआ था और राजेश अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव का पैर छू कर आशीर्वाद लिया था और राजेश अग्रवाल इसके बाद 94 वोट से जीत गए थे !
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी – कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने कहा कि चिंतामणि महाराज मेरे प्रतिद्वंदी हैं लेकिन हमारे आदरणीय भी है, वो हमें मिल गए तो उनका आशीर्वाद लेना हमारा कर्तव्य है, उनका आशीर्वाद रहा, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बहुत ही अच्छा लगा. मुझे पूरा विश्वास है हम इस लोकसभा को जीत रहे है !
सरगुजा की राजनीति में इस समय कांग्रेस युवा सांसद प्रत्याशी शशि सिंह युवा नेत्री की खूब चर्चा हो रही है ! जिसे सुनने और देखने के लिए उनके रोड शो और सभाओं में हजारों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं !
सरगुजा लोकसभा सीट पर चुनावी ताल ठोककर शशि सिंह ने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को सीधे तौर पर चुनौती दे दी है ! नामांकन के दौरान सुश्री शशि सिंह को सुनने और देखने के लिए लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उतर गया ! जब युवा सांसद प्रत्याशी शशि सिंह के नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ की तस्वीरें/वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह युवा नेत्री इस लोकसभा चुनाव के सबसे चर्चित उम्मीदवारों में से एक बन गई ! अब हर कोई अपना वोट देकर और जीता कर जानना चाहता है, कि आखिर इस युवा नेत्री में ऐसा क्या है ? इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मो. इस्लाम, प्रवक्ता अशफाक अली, अशफाक कमर, सचिव दिलीप धर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष जिलानी खान, रशीद पेंटर, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग सरगुजा जिलाध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी, कलाम सिद्दीकी, अम्बिकापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, हसन खान, कलीम अंसारी, निक्की खान, मो. इमरान (सोनू), रियाजउद्दीन, अजमतुल्ला अंसारी, वसीम अंसारी, शमीम अंसारी, काजू खान, इदू साहब, अब्बास भाई, रियाज़ अंसारी सहित अन्य हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन शामिल रहें !