Balrampur Politics: सभापति राजेश यादव ने जताया मतदाताओं का आभार, कहा – जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
राजेश यादव ने कहा कि, ये राष्ट्र के निर्माण और भविष्य का चुनाव है। आज मतदाताओं ने इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में मतदान किया...
Balrampur Politics: सभापति राजेश यादव ने जताया मतदाताओं का आभार, कहा – जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बलरामपुर – ज़िला पंचायत बलरामपुर सभापति राजेश यादव ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में हुए तीसरे चरण के मतदान को लेकर जनता-जनार्दन को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
राजेश यादव ने कहा कि, ये राष्ट्र के निर्माण और भविष्य का चुनाव है। आज मतदाताओं ने इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में मतदान किया। मतदान, लोकतंत्र की आत्मा है और लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है।
श्री यादव ने सरगुजा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा, कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के तीन जिला सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर मिलाकर कुल 8 विधानसभा अम्बिकापुर, लुण्ड्रा, सीतापुर, सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर विधानसभा के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है।
चाहे, बड़े – बुजुर्ग हो, बहनें हो, भैया हो, भांजे – भांजियां हो या नव-मतदाता हो, सभी ने भीषण गर्मी के बाद भी अपना अमूल्य वोट दिया। मैं मतदाताओं को प्रणाम करता हूं। ये चुनाव अद्भुत है, प्रचार के दौरान मैं जहां भी गया बहनों ने तिलक लगाकर मोदी जी के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया है !