बकरीद के मौके पर सभापति राजेश यादव ने दी जिलेवासियों को बधाई, कहा- ‘आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ मनाएं’
सभापति राजेश यादव ने अपने संदेश में कहा, कि खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना ही इस त्योहार का आदर्श है, श्री यादव ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है...
बकरीद के मौके पर सभापति राजेश यादव ने दी जिलेवासियों को बधाई, कहा- ‘आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ मनाएं’
अम्बिकापुर – ज़िला पंचायत बलरामपुर के लोकप्रिय सभापति राजेश यादव ने ईद-उल-अजहा यानी (बकरीद) के अवसर पर जिलेवासियों और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं. सभापति श्री यादव ने अपने संदेश में कहा है, कि ईद-उल- अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है, इसे भाईचारे के साथ मनाईये !
सभापति राजेश यादव ने दी लोगों को शुभकामना…
सभापति राजेश यादव ने अपने संदेश में कहा, कि खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना ही इस त्योहार का आदर्श है, श्री यादव ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है, उन्होंने कहा, कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है !
सभापति राजेश यादव की लोगों से ये अपील
बकरीद के मौके पर सभापति ने लोगों से भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है, दरअसल ज़िला पंचायत बलरामपुर सभापति राजेश यादव अपने क्षेत्र में हर कौम और मजहब का ख्याल रखते हुए सबके त्योहारों में शामिल होते हैं और उनको शुभकामना देते हैं, सब धर्म समभाव की मिसाल भी सभापति राजेश यादव ने अपने तमाम कार्यकाल में पेश की है ! हिंदू-मुस्लिम सिख एकता का ख्याल भी उन्होंने अपने क्षेत्र में खूब रखा है ! यही वजह है, कि अल्पसंख्यक समुदाय का एक बड़ा हिस्सा सभापति श्री यादव को आज भी नहीं छोड़ सका है ! जिसकी झलक पिछले ज़िला पंचायत चुनाव में भी देखने को मिली !