जरूरतमंद गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए रहनुमा एजुकेशन सोसायटी ने की आर्थिक मदद
अम्बिकापुर – उपेक्षितों और असहायों की सेवा करने के लिए कुछ लोग हमेशा तत्पहर रहते हैं, चाहे वह सेवा उनको शिक्षित करने की हो, रोजगार की हो. समाज के ऐसे ही गरीब और होनहार बच्चों की सेवा का सामाजिक कार्य अम्बिकापुर में स्थित रहनुमा एजुकेशन सोसायटी कर रहा है !
यह संस्था शहर के गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैला रहा है. संस्था की ओर से हर साल की तरह इन साल भी जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने हेतु आर्थिक मदद की गई !
रहनुमा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मो. इस्लाम ने बताया, कि दरअसल उनको जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दिलाने में आत्म संतुष्टि मिलती है, इसी कारण वह गरीब और जरूरतमंद बच्चों की सेवा में आगे रहते हैं !
संस्था के सचिव जनाब रशीद अहमद अंसारी के मुताबिक रहनुमा एजुकेशन सोसायटी की ओर से कक्षा पहली से 12वीं तक के उन होनहार व प्रतिभावान बच्चों को चिन्हित कर उनके पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद किया जाता है जो गरीब जरूरतमंद या उपेक्षित हैं !
रहनुमा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष जनाब मो. इस्लाम का कहना है, कि हमारे पास जज्बे की कमी नहीं है, कमी है तो अच्छे मैनपावर और फंड्स की, लेकिन चैरिटी के काम के लिए समय भी चाहिए, जो कई बार नहीं मिल पाता है. मो. इस्लाम के मुताबिक कल यही बच्चे अपना भविष्य गढ़ने के बाद अपने तरह के बच्चों की सहायता करने लगेंगे, इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा !
इस मौके पर मौजूद जनाब साबीर ने कहा कि आर्थिक सहायता के माध्यम से हम इन बच्चों को उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए मदद कर सकते हैं, जहां उनके सपने उनके पूरे हो सकते हैं ! इससे हम न केवल उन बच्चों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं, बल्कि हम एक समृद्ध और उत्तम समाज की ओर कदम बढ़ा सकते हैं !
आईए, हम सभी मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान दें और गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने में मदद करें ! यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है !