मौला हुसैन की शहादत से रूबरू कराता है मोहर्रम का पर्व : राजेश यादव
बलरामपुर – 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय द्वारा अकीदत के साथ मनाई जाने वाली मोहर्रम का पर्व पर बलरामपुर जिला पंचायत सभापति राजेश यादव ने कहा, कि मुहर्रम मातम का पर्व है, जो हमें मौला इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है !
सच्चाई की राह पर उन्होंने जो कुर्बानी दी थी उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है, उन्होंने कहा, कि मुहर्रम पर्व को आपसी प्रेम व भाईचारगी के बीच मनाया जाना चाहिए, उन्होंने ने कहा, कि मुहर्रम का पर्व हमें सच्चाई की राह पर कुर्बान होने की सीख देता है, मोहर्रम के मौके पर ताजिया, अलम, जुलूस के साथ होने वाले विभिन्न आयोजन का उद्देश्य लोगों को मौला इमाम हुसैन की शहादत से रूबरू कराना है ! उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, कि मोहर्रम त्यौहार के माध्यम से हुसैनी दीन की महत्वपूर्ण बातों को बताने का प्रयास किया जायेगा !