जश्ने ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सीरत उन नबी कमेटी द्वारा किया गया समाज के मानिन्द चार शख्सियत को सम्मानित
अम्बिकापुर – जश्ने ईद मिलाद उन नबी के ख़ास मौके पर कला केन्द्र मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीरत उन नबी कमेटी द्वारा समाज के ख़ास और अहम चार शख्सियत को सम्मानित कर समाज के प्रत्येक वर्ग को गौरवांवित करने का कार्य किया गया है !
एक अधिवक्ता के रूप में समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वान अधिवक्ता आली जनाब हाजी अब्दुल रशीद साहब जिन्होंने समाज को दिशा दिया ! वकालत के माध्यम से समाज के हर वर्ग की सेवा करने वाले हाजी एआर सिद्दीकी साहब समाज के क्रीम हैं और सारा समाज उनकी ओर निहारता है ! न्याय की जो गरिमा है, इसके पीछे सुचिता, पवित्रता, प्रमाणिकता है, वह प्रतिष्ठित होती रहे और इसके लिए सीरत उन नबी कमेटी अपने स्थापना से प्रत्यनशील है बेशक अधिवक्ता के बगैर न्यायिक प्रक्रिया संपादित नही हो सकती इस बात को मद्दे नज़र सीरत उन नबी कमेटी द्वारा लाईफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से शहर के मानिंद और सीनियर अधिवक्ता जनाब हाजी अब्दुल रशीद साहब को नवाजा गया !
कहा जाता है, कि डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं। समाज में डॉक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है, प्रतिष्ठा है। चिकित्सकीय समुदाय की बड़ी ज़िम्मेदारी है कि इस सामाजिक प्रतिष्ठा का गौरव को बढ़ाते हुए इस ख़ास मौका पर सीरत उन नबी कमेटी ने चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के मानिंद सीनियर डॉक्टर जनाब शामसुद्दोहा साहब को सम्मानित कर चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे समस्त लोगों का हौसला अफजाई करने का काम किया है जो काबिले तारीफ़ है !
शिक्षित एवं स्वच्छ समाज के निर्माण में विशिष्ट लोगों के उत्कृष्ट योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षा के बगैर स्वस्थ समाज की कल्पना सम्भव नहीं है। समाज में पनप रही विसंगतियों को दूर करने के लिए एकजुटता जरूरी है। इसी एकजुटता को मद्दे नज़र समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदरणीया वंदना दत्ता एवं गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार रघुबीर सिंह छाबरा जी को सीरत उन नबी कमेटी द्वारा सम्मानित कर इज़्जत अफजाई की गई !