छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा नेता मो. इसराइल के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सहित 52 शिक्षकों को डायरी पेन भेंटकर किया गया सम्मान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा नेता मो. इसराइल के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सहित 52 शिक्षकों को डायरी पेन भेंटकर किया गया सम्मान

अम्बिकापुर – सरस्वती योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम पश्यचात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सम्मानीय नरेन्द्र मोदी जी के 74 वें जन्मोत्सव पर जयनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी माध्यम स्कूल में शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा के सफल संचालन करने को लेकर शाला के प्राचार्य सहित समस्त शालेय शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी एवं भारतीय पसमांदा संगठन के राष्ट्रीय मंत्री मो. इसराईल के द्वारा शिक्षकों को डायरी व पेन भेंट देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान भाजपा नेता मो. इसराईल ने कहा कि बच्चों का भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षकों का हर वर्ग द्वारा सैदव सम्मान करना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा की संरचना करने  वाले स्कूल के शिक्षक गण हमेशा बच्चों की भविष्य को सवांरने में खुद शिक्षक पद से ही सेवामुक्त हो जाते हैं, पर उन्हीं के पढ़ाये गए बच्चे कोई आईएएस, आईपीएस, तो बड़े बड़े अधिकारी बन जाते हैं।

इसी लिए सभी छात्र छात्राओं को सदैव अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए। इसी तारतम्य में भाजपा नेता मो. इसराईल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के लिए विकसित भारत का सपना जो देखे हैं, अवश्य ही सपनों को साकार करने में हर वर्ग का चिन्ता करते हुए उच्च छोटी तक ले जाने में कोई कसर अब तक नहीं छोड़े हैं, निश्चित ही एक दिन प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना साकार होगा,और हमारा देश एक विकसित भारत कहलायेगा।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी एवं भारतीय पसमांदा संगठन के राष्ट्रीय मंत्री मो० इसराईल ने शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन को देख शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए 52 शिक्षकों को अपने हांथो डायरी व पेन देकर सम्मानित किए।

इस मौके पर जयनगर स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र जायसवाल, हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़, मोनिका मैडम, अमृता सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षका गण मुख्यरुप से उपस्थित रहे।

Oplus_131072

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!