प्रदेश सरकार के सुशासन के एक साल पूर्ण होने पर संकुल स्तरीय सुशासन दिवस प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न
अम्बिकापुर – सरगुजा जिला अंतर्गत सभी तकनीकी संस्थानों मे प्रदेश सरकार के सुशासन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है ! जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद संवाद और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी तारतम्य में आज अम्बिकापुर में स्थित पर्राडांढ़ में स्कूल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगियों, पोस्टकार्ड प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया ! जिसमें संकुल अंतर्गत सभी 8 शाला के विद्यार्थी शामिल हुए !
प्रतियोगिता पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी के गरिमामयी उपस्थिति में हुई उक्त समारोह के दौरान विशेष अतिथि के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी अंसारी जी के साथ तैय्यब अंसारी मौजूद रहें ! जिनके द्वारा सभी विजई बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया !
उक्त कार्यक्रम में गुलाम नबी अंसारी ने विभिन्न दृष्टिकोणों से लोकतंत्र और राजतंत्र की तुलना करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा महतारी वंदन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई हुए गुलाम नबी अंसारी ने कहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगोली प्रतियोगिता ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया है, जिससे यकीनन स्थानीय लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी !
वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने लोकतंत्र और सुशासन पर लोकतंत्र के महत्व और सुशासन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। छात्रों के बीच विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त दी । उक्त कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलाल अंसारी, संकुल प्रभारी श्री डी.एन. सिंह, श्री अजय कुमार मिश्रा, श्रीमती प्रतिमा सिन्हा, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती नीलू सिंह, किरण मिंज, नीता तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थें !