छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

राजपुर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के वादों को बताया असफल

भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्णतः असफल, एक साल सुशासन नहीं कुशासन - सुनील सिंह

भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्णतः असफल, एक साल सुशासन नहीं कुशासन – सुनील सिंह

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के वादों को बताया असफल

राजपुर – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर द्वारा छत्तीसगढ़ में भाजपा के 1 वर्ष पूरे होने पर आज कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता सुनील सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वन परिक्षेत्र कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के वादों को असफल बताते हुए छत्तीसगढ़ बदहाल के नारों के साथ लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।

 

 

धरना प्रदर्शन के दौरान सुनील सिंह ने लोगों को संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 1 वर्ष पूर्ण होने पर जहां सरकार जोर-शोर से सुशासन का डंका पीट रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जनों के साथ आम लोगों ने आज ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन में भाग लिया इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की एक वर्षों की कोई खास उपलब्धि नहीं रही है, सूरजपुर से बालोद तक और बलरामपुर जिले में जिस तरह की घटनाएं हुई हैं वह सुशासन के राज्य में कैसे संभव हो सकता है !

भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ के लोगों को सच बताना चाहिए, राजधानी सुरक्षित नहीं है साल भर में 6 गोलीबारी और 80 हत्याएं हो चुकी हैं लूट डकैती और सामूहिक बलात्कार की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है, शराबबंदी की बात बीजेपी करती थी, अब शराब बंदी की जगह अब आबकारी विभाग हर जगह शराब उपलब्ध कराने की बात कर रहा है !

और अब यह बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाने के नाम पर जिस तरह से प्रशासनिक कार्यवाहियों के माध्यम से जनता का दमन और जन अधिकारों को कुचलने की चेष्टा की है उसके कई प्रत्यक्ष उदाहरण सामने हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग भूल गए हैं कि हसदेव की जंगल की रोज-रोज हो रही कटाई के लिए कांग्रेस के शासनकाल में उन लोगों ने कई वादे किए थे परंतु अब निरंतर कटाई हो रही है और हसदेव का वन क्षेत्र सिमटता जा रहा है जिस पर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता पूर्णतः निर्भर थी।


छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है छोटे-मोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों में अप्रत्यक्ष शुल्क निर्धारित कर दिए गए हैं जिनके बगैर कोई भी कार्य संभव नहीं है ! किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा, जबकि किसानों को भुगतान मात्र 2300 रुपए क्विंटल की दर से किया जा रहा है।

आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान बृजेश मिश्रा, पार्षद राहुल भारती, युवा कांग्रेस के महासचिव पंकज यादव के अलावा ग्रामीण जन्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!