स्थानीय चुनाव के लिए कार्यकर्ता रहें तैयार – प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती जरिता लैतफलांग
बलरामपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में आज कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहां, कि स्थानीय निकायों के चुनाव के अलावा पंचायत के चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को कार्यकर्ता कैसे जीत सकते हैं यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है !
हर कार्यकर्ता की भागीदारी उम्मीदवार के जीत में सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि प्रदेश में स्थानीय निकायों में व पंचायत में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के जीत कांग्रेस के पक्ष में हो, ताकि हम कांग्रेस पार्टी की नीतियों को और तेजी से लोगों के बीच में ले जा सके ! और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में व देश में फिर से बन सके।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी ने कहा, कि हम विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में एकजुटता के अभाव में कमजोर साबित हुए हैं परंतु आने वाले चुनाव में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के लिए एकजुट होकर काम करना आवश्यक है !
नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के लिए तन मन धन लगाकर सभी को कार्य करना है ताकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ही चुनाव में निर्वाचित हो सके।
कार्यक्रम में रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की, पूर्व श्रम मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, रिपुजीत सिंहदेव, जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष लालसाय मिंज, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, समर बहादुर सिंह, संजीव गुप्ता, संजीत गुप्ता, माखन गुप्ता, दिनेश यादव, प्रेम सागर सिंह, सरपंच प्रेम सागर, महेंद्र गुप्ता, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन नन्हेंलाल गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री जितेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।