
वार्ड क्र. 40 रफी अहमद किदवई वार्ड के लोगों में किस प्रत्याशी के प्रति दिख रहा है अपार उत्साह
अम्बिकापुर – (वसीम बारी) : शहर में इन दिनों निगम चुनाव का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। सभी पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ता अपनी टीम को कामयाबी दिलाने के उद्देश्य से प्रतिपल प्रचार – प्रसार के कार्यों में तल्लीन हैं। साथ ही अनवरत जनसंपर्क भी कर रहे हैं। निगम के इस चुनावी समर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हसन खान और सरफराज सिद्दीकी, भाजपा प्रत्याशी नितिन कुमार गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी आतिफ हुसैन उर्फ़ लक्की, आम आदमी पार्टी से रशीद पेंटर भी वार्ड नंबर 40 से जनसेवा के पवित्र प्रयोजन से उतरे हैं और अपनी टीम के सदस्यों के साथ वार्ड वासियों से आशीर्वाद ले रहे हैं।
वार्डवासी अपने अपने चहते प्रत्याशी का कर रहे हैं आत्मीय स्वागत
प्रत्याशी हसन खान, सरफराज सिद्दीकी, रशीद पेंटर, भाजपा प्रत्याशी नितिन कुमार गुप्ता, आतिफ हुसैन उर्फ़ लक्की का जनसंपर्क दौरे के दौरान वार्ड अंतर्गत जहाँ सरफराज सिद्दीकी को चाहने वाले लोग अपने प्रत्याशी को माला पहनाकर भव्य आत्मीय स्वागत करते हुए दिखें तो कहीं पर लोकप्रिय प्रत्याशी हसन खान को लोग माला पहना कर पुरजोर तरीके से इस्तकबाल करते नजर आए और नेक इरादों के साथ हसन खान की जीत के लिए सभी ने अपनी दुआओं से नवाजा और हसन भैया जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया। प्रत्याशी हसन खान, सरफराज सिद्दीकी, नितिन कुमार गुप्ता और रशीद पेंटर, आतिफ हुसैन उर्फ़ लक्की रोज अपने वार्ड में तमाम अपने लोगों से मिलकर जीत का आशीर्वाद लेते हुए नज़र आ रहे हैं। कहीं हसन खान तो कहीं सरफराज सिद्दीकी को तो कहीं पर रशीद पेंटर को लोगों द्वारा आत्मीय स्वागत किया जा रहा है व जीत की शुभकामनाएं भी दी जा रही है !


तो वहीं भाजपा प्रत्याशी नितिन कुमार गुप्ता के समर्थकों द्वारा भी भव्य आत्मीय स्वागत किया गया और हनुमान चालीसा के मधुर गीत के साथ नितिन गुप्ता की जीत के लिए समर्थकों द्वारा भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की व स्थल पर कमल छाप जिंदाबाद, नितिन भैया जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया !

अपनों का आशीर्वाद मेरी ऊर्जा है : हसन खान
वार्ड नंबर 40 के प्रत्याशी हसन खान विगत एक सप्ताह से निरंतर जनसंपर्क अपनी टीम के साथियों के साथ कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है, कि मेरे वार्ड वासियों की सेवा करने के पवित्र उद्देश्य से चुनावी समर में हूँ और मेरे वार्ड वासियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है उनका यही आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ऊर्जा है।

इसी तरह हसन खान जी का कहना है, कि पिछले पंच वर्षीय कार्यकाल लोगों ने देखा है ! पिछले पंच वर्षीय कार्यकाल में विकास कार्यों की गति हर तरफ देखने को मिल रही है। जिससे जनता भी बेहद खुश हैं। इस बार के निगम चुनाव में भी मुझे शानदार कामयाबी मिलेगी क्योंकि वार्ड के तीव्र विकास कार्यों को जनता देख रही और लाभान्वित भी हो रही है। साथ ही वार्ड के ज्यादातर लोगों में ख़ास कर महिलाओं में हसन खान के प्रति सहयोग व उत्साह देखा जा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक वार्ड के मानिंद लोगों का भी झुकाव प्रत्याशी हसन खान के तरफ़ देखने को मिला जबकि सरफराज सिद्दीकी भी जोरदार टक्कर दे रहें हैं !
जनता से मिल रहे समर्थन पर प्रत्याशी सरफराज सिद्दीकी ने जताया आभार


जनता के अपार समर्थन से उत्साहित पार्षद प्रत्याशी सरफराज सिद्दीकी ने कहा, कि वे वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे ! उन्होंने कहा, कि कांग्रेस की नीति सदैव जनसेवा की रही है और वार्ड के हर नागरिक की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी !

आम आदमी पार्टी को भी मिल रहा है स्नेह और आशीर्वाद : रशीद पेंटर


रशीद पेंटर आपको बता दूं के ये नाम किसी परिचय का मोहताज नही है वार्ड में इनकी अच्छी खासी पकड़ है और स्वच्छ छवि के व्यक्ति माने जाते हैं व्यवहार के धनी हैं वार्ड भ्रमण के दौरान प्रत्याशी रशीद पेंटर ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन मिलने पर पूरा समर्थन देने की बात कही ! वार्ड के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा !
मैंने किसी को समर्थन नहीं दिया है गलत अफवाएं फैलाई गई है : आतिफ हुसैन उर्फ़ लक्की

वार्ड क्र. 40 से पार्षद पद हेतु अपना भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी आतिफ हुसैन उर्फ़ लक्की ने कहा कि मेरे बारे में झूठी और गलत अफवाएं फैलाई जा रही है कि मैने समर्थन दे दिया है जो की गलत है !

जनसंपर्क अभियान में लक्की के कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखी गई है, वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में लक्की के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने प्रत्याशी आतिफ हुसैन उर्फ़ लक्की को समर्थन करने की बात आम मतदाताओं से कर रहे हैं !
वार्ड क्र. 40 में हसन खान को बढ़त मिलने के संकेत

जनसंपर्क के दौरान जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए राजनीतिक विश्वलेषकों का मानना है, कि वार्ड क्र. 40 में हसन खान की स्थिति मजबूत होती जा रही है ! अगर यही रुझान रहा, तो कांग्रेस प्रत्याशी हसन खान भारी मतों से विजयी हो सकते हैं !