वार्ड क्र. 42 में भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह सिसौदिया ने किया भाजपा प्रत्याशी वसीम अंसारी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
श्री सिसोदिया ने कहा, कि भाजपा ने अम्बिकापुर महापौर के लिए प्रत्याशी के रूप में मंजूषा भगत जी को एवं वार्ड क्र. 42 शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड से एक जमीनी व्यक्ति को टिकट दिया है, जो कि मंजूषा भगत महापौर और वसीम अंसारी जी पार्षद के रूप में सरल, सहज, सर्वत्र उपलब्ध रहेंगे। वहीं भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष श्री अंबिकेश केशरी जी ने कहा, कि जनता पिछली गलती नही दोहराएगी, और इस बार बीजेपी को जरूर मौका देगी...

वार्ड क्र. 42 में भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह सिसौदिया ने किया भाजपा प्रत्याशी वसीम अंसारी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
अम्बिकापुर । अम्बिकापुर नगर पालिका निगम के शहीद वीर अब्दुल हामिद वार्ड क्रमांक 42 के भाजपा प्रत्याशी वसीम अंसारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह सिसौदिया ने किया। इस दौरान श्री सिसोदिया ने कहा, कि भाजपा ने अम्बिकापुर महापौर के लिए प्रत्याशी के रूप में मंजूषा भगत जी को एवं वार्ड क्र. 42 शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड से एक जमीनी व्यक्ति को टिकट दिया है, जो कि मंजूषा भगत महापौर और वसीम अंसारी जी पार्षद के रूप में सरल, सहज, सर्वत्र उपलब्ध रहेंगे। वहीं भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष श्री अंबिकेश केशरी जी ने कहा, कि जनता पिछली गलती नही दोहराएगी, और इस बार बीजेपी को जरूर मौका देगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद हर्ष जी और राजकुमार बंसल जी ने बताया, कि प्रचार व जनसम्पर्क अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी गई है। इसके पहले शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड से प्रदेश, जिला, मंडल, एवं वार्ड के नेता पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड को जीतने का संकल्प लिया है।
भाजपा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता गुलाम नबी अंसारी जी ने बताया कि शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड नंबर 42 से भाजपा प्रत्याशी वसीम अंसारी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया वसीम अंसारी जी को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और वार्ड की जनता का हमको पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते हम आश्वस्त हैं कि हमारे वार्ड में भाजपा की ही जीत होगी।
चुनाव कार्यालय उद्घाटन में भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह सिसौदिया जी, अंबिकेश केशरी जी, विनोद हर्ष जी, राजकुमार बंसल जी, गुलाम नबी अंसारी जी, जुल्फिकार क़ादरी जी, इसराइल नेता जी, इक़बाल खान जी, तैय्यब अंसारी जी चंदन राजवाड़े जी, कोमल राजवाड़े जी, सहित अन्य कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में वार्डवासीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थें ।
