छत्तीसगढ़धर्मराजनीतिलोकल न्यूज़

सरगुजा कांग्रेस उपाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर शफी अहमद ने लोगों से किया अपील 7 मई को अवश्य करें मतदान

इस अवसर पर शफी अहमद ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा, कि लोकसभा के लिए 7 मई को जिले में मतदान है। इसे लेकर जहां पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह है...

सरगुजा कांग्रेस उपाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर शफी अहमद ने लोगों से किया अपील 7 मई को अवश्य करें मतदान

 

 

अंबिकापुर – जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के ज़िला उपाध्यक्ष व रहनुमा एजुकेशन सोसायटी (समाज सेवी संस्था) के अध्यक्ष एवं रेणुका ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर तथा अम्बिकापुर शहर के लोकप्रिय पूर्व पार्षद मो. इस्लाम जी के जन्मदिन पर 5 मई रविवार को क्षेत्र के पर्राडांड़ कांग्रेस कार्यालय में जुटे कई समर्थको ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जन्मदिन की बधाई दी।

 

 

इस दौरान मो. हसन ख़ान ने उनके आत्मबल और जीवन संर्घर्षो पर चर्चा करते हुए सरगुजा कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. इस्लाम को शुभकामना दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद (पेंटर) ने कहा, कि उनका राजनैतिक जीवन सदैव संर्घर्षो में ही निखरता रहा और विपरीत परिस्थितियों में भी कभी धैर्य को नही छोड़ा। उन्होंने कहा, कि आज भी उनके प्रति जनमानस में विस्वास पहले ही जैसा है।

 

 

7 मई को देशहित में अवश्य करें मतदान – शफी अहमद 

श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर निगम अम्बिकापुर के लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद की दरियादिली किसी से छुपी नहीं है, ये अलग बात है कि कथित लोग अपनी राजनैतिक स्वार्थ के लिए उन्हें बदनाम करते रहते हैं ! रविवार की देर शाम को पर्राडांड़ में स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सरगुजा कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. इस्लाम के जन्मदिन के कार्यक्रम में शफी अहमद अपना बड़ा दिल दिखाते हुए व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद मुबारकबाद देने पहुंच गए ! पूरे कांग्रेस परिवार के साथ जन्मदिन पर केक काटकर मो. इस्लाम जी को उम्रदराज होने की दुआ दी ! इस मौक़े पर शफी अहमद ने कहा कि मुझे अपनों के खुशियों के बीच शामिल होने में बहुत ही आनन्द आता है!

 

 

इस अवसर पर शफी अहमद ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा, कि लोकसभा के लिए 7 मई को जिले में मतदान है। इसे लेकर जहां पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह है। वहीं आमजन मानस में भी मतदान की तिथि का बेसब्री से इंतजार है। फिर भी देखा जाता है कि कुछ लोग मतदान के लिए उत्सुकता नहीं दिखाते और नहीं मतदान करने जाते हैं। इसके लिए वे भीषण गर्मी व मतदान के लिए लगी लंबी कतार के कारण मतदान नहीं करने को वजह बताते है। जबकि राष्ट्रहित / देशहित में सभी को मतदान करना चाहिए। जो लोग कहते है, कि मेरे एक वोट न देने से क्या हो जाएगा। उनकी जानकारी के लिए उन्हें बताएं कि एक वोट के कारण केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। अतः लोगों को चाहिए कि वह मतदान के दिन किसी तरह की बहानेबाजी न कर समय निकालकर अपना मतदान अवश्य करें व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिससे हमें एक अच्छा जनप्रतिनिधि मिल सके। जो क्षेत्र का विकास पर ध्यान द्रे। याद रखिए यदि आप मतदान नहीं करते हैं। तो आपको जनप्रतिनिधि, केंद्र व राज्य सरकार के कार्यो, योजनाओं पर टीका-टिप्पणी करने का किसी प्रकार का अधिकार भी नहीं है।

 

 

कांग्रेस का न्याय रथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुस्तैद – मो. इस्लाम

अपने जन्मदिन के मौके पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता मो. इस्लाम ने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा को जमकर घेरते हुए कहा कांग्रेस का न्याय रथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुस्तैदी से आगे बढ़ रहा है !

 

 

आज से ठीक लगभग 28 बाद 04 जून को पिछले 10 साल के अन्याय से जनता को मिलेगी मुक्ति और नागरिक अधिकारों से युक्त कांग्रेस पार्टी के 25 गारंटियों से देशवासियों को शक्ति मिलेगी। पांच न्याय के संकल्पों के साथ “प्रत्येक वर्ग को ताकत देने का हम काम करेंगे। अब झूठ व जुमले से त्रस्त देश की जनता जान चुकी है तानाशाह के इरादों को, बाबा साहेब के संविधान को बदलने वालों को कांग्रेस का न्याय रथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ चुका है। उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा

 

 

• महिलायें पूछ रही हैं – कहां है  500 रुपये वाला सिलिंडर ?

• प्रदेश के बेरोजगार युवा पूछ रहे हैं एक लाख रिक्त पद की भर्ती का क्या हुआ, छह लाख रोजगार देने के वादे का क्या हुआ ?

• सभी महिलाओं को “महतारी वंदन योजना” का एक हजार रुपये क्यों नहीं मिला ?

• कालेज जाने वाले छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण नीति के माध्यम से हर महीने यात्रा भत्ता मिलेगा के वादे का क्या हुआ ?

• छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (सी.आइ.एम.एस.) और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (सी.आइ.टी.) स्थापना की घोषणा का क्या हुआ ?

 

 

उन्होंने कहा, कि अब देश की जनता मोदी के झांसे में नहीं आने वाली। जनता पूछ रही है, कि आपकी पिछली गारंटियों का क्या हुआ ? बुलेट ट्रेन का क्या हुआ ? स्मार्ट सिटी किस ग्रह पर बनवाया ? महंगाई से कब मिलेगी मुक्ति ? रुपया डालर के मुक़ाबले क्यों गिरता है ? काला धन कितना वापस आया ? 20 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ ? किसानों की आय क्यों दोगुनी नहीं हुई ? वादा था किसानों को एमएसपी का, पर क्यों मिली पुलिस की गोलियां ? जैसे – जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा नेताओं की घबराहट और छटपटाहट भी बढ़ने लगी है, चार जून के बाद जब भी निष्पक्ष जांच होगी, मित्रों के घोटालों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आएगी और सब के सब जेल के सलाखों के पीछे होंगे।

 

और अंत में मो. इस्लाम ने आभार व्यक्त किया !

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!