छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा, मतदाताओं का भी जताया आभार

प्रत्याशियों ने वोटरों का आभार भी जताया है। हालांकि वोटरों की खामोशी से इस बार प्रत्याशी खासे बेचैन भी दिखे। 44 डिग्री तापमान में वोटरों ने उत्साह तो दिखाया लेकिन उनकी खामोशी से चुनावी रुझान का....

भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा, मतदाताओं का भी जताया आभार

 

 

अम्बिकापुर। सरगुजा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतदान के बाद भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। जीत के दावे के साथ ही प्रत्याशियों ने वोटरों का आभार भी जताया है।

 

 

हालांकि वोटरों की खामोशी से इस बार प्रत्याशी खासे बेचैन भी दिखे। 44 डिग्री तापमान में वोटरों ने उत्साह तो दिखाया लेकिन उनकी खामोशी से चुनावी रुझान का आंकलन करना भी मुश्किल हो गया। समर्थक पूरे दिन अपने क्षेत्र में अधिक वोट पाने का दावा करते रहे। इसी दावे को आधार बनाकर चुनावी गणित को देर रात तक प्रत्याशी समझते रहे।

 

 

अमूमन पिछले कुछ चुनावों में बूथों के आसपास लगने वाले प्रत्याशियों के स्टाल ही बहुत कुछ बता देते थे। जिस उम्मीदवार के स्टाल पर पर्ची बनवाने के लिए भीड़ अधिक लगती थी यह माना जाता था, कि उस प्रत्याशियों की हवा तेज है।

 

 

इसी भीड़ से ही किसका पलड़ा भारी है, अंदाजा लगाया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा बहुत कम देखने को नहीं मिला। चुनाव आयोग का कुछ इंतजाम ही ऐसा था, कि अधिकांश मतदाताओं को पर्ची बीएलओ द्वारा पहुंचा दी गई थी। हालांकि मतदान संपन्न होने के बाद सरगुजा संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज एवं शशि सिंह ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

 

Oplus_131072

 

भाजपा प्रत्याशी ने कहा, कि पीएम मोदी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मेहनत से काम किया। इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे।

 

 

कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता इमरान सिद्दीकी (चुन्ना)के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को हर जाति का वोट मिला है। लोगों का राहुल गांधी के प्रति विश्वास भी दिखा।

 

 

उधर कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखी।

 

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सरगुजा जिलाध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी ने कहा, कि इस चुनाव में बीजेपी हार रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!