बाल-बाल बचे बलरामपुर जिला पंचायत सभापति राजेश यादव, 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार
घटना रविवार रात लगभग 11 बजे की है ! 10 फिट गहरी खाई में कार के गिरने के कारण सभापति राजेश यादव को गंभीर चोटें आई है ! गनीमत रही कि हादसे में सभापति राजेश यादव बाल बाल बच गए हैं ...
बाल-बाल बचे बलरामपुर जिला पंचायत सभापति राजेश यादव, 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार
अम्बिकापुर – बलरामपुर जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव की कर भीषण हादसे की शिकार हो गई है !
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात लगभग 11 बजे की है ! 10 फिट गहरी खाई में कार के गिरने के कारण सभापति राजेश यादव को गंभीर चोटें आई है ! गनीमत रही कि हादसे में सभापति राजेश यादव बाल बाल बच गए हैं ! बताया जा रहा है, कि हादसा रामानुजगंज मितगई के बिचो बीच रास्ते में हुआ है !
ये हादसा उस वक्त हुआ जब बलरामपुर से अपने निजी कार्यों को निपटा कर सभापति अपने घर मितगई को जा रहे थें, ठीक रामानुजगंज से 3.5 किलोमीटर मितगई के रास्ते में घना जंगल से एक जंगली जानवर सड़क से पार हो रहा था उसी को बचाने में सभापति की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खाई में पलट गई ! सभापति राजेश यादव बलरामपुर जिले में ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 का प्रतिनिधित्व करते हैं !
सीजी न्यूज़ की पूरी टीम सभापति राजेश यादव के लिए यही दुआ करती है कि…. अल्लाह पाक सभापति राजेश यादव जी को बुरी घड़ी, बुरे लोगों और बुरी नज़र से हमेशा महफूज़ रखे … आमीन या रब्बुल आलेमीन