छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराजनीति

बलरामपुर ज़िला पंचायत सभापति राजेश यादव से लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने नरेंद्र मोदी जी को दी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण की बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक पल है

पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर इस बात से हर तरफ खुशी का माहौल है। आम हो या खास हर कोई पीएम को बधाई दे रहा है। ऐसे में निर्वाचित जनप्रतिनिधि से लेकर भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं ने पीएम मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दिए हैं...

बलरामपुर ज़िला पंचायत सभापति राजेश यादव से लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने नरेंद्र मोदी जी को दी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण की बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक पल है

 

 

अंबिकापुर :- एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार पीएम पद की शपथ लिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पीएम पद की और बाकी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर इस बात से ज़िला मुख्यालय सूरजपुर में हर तरफ खुशी का माहौल है।

 

 

आम हो या खास हर कोई पीएम को बधाई दे रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर बलरामपुर जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव सहित भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो. इसराइल खान, इकबाल खान, जुल्फेकार क़ादरी, जफर अहमद सिद्दीकी, मंडल अध्यक्ष राजू भाई, गुलाम नबी अंसारी ने पीएम मोदी को तीसरी बार शपथ पर बधाई दिए हैं।

 

 

Oplus_131072

राजेश यादव ने इस पल को बताया ऐतिहासिक 

बलरामपुर ज़िला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे पिछले 15 सालों में तीन बार श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए लोकसभा चुनावों में कार्य करने का मौका मिला। ये एक ऐतिहासिक पल है। देश एक स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बहुत सशक्त तरीके से देश चलाया है और उनकी अगुवाई में जो NDA सरकार बनी है, मुझे पूरा भरोसा है, कि वो भी देश को आगे बढ़ाएगी। फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो वो हर क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे।’ राजेश यादव ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी और खास बात ये है, कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम टू सेम है। आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा !!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…जय हो ! जय हिन्द!’

 

 

राजेश यादव के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो. इसराइल खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। नेता इसराइल खान ने सीजी न्यूज़ 786 से बात करते हुए कहा, लगातार तीसरी बार मोदीजी को पीएम पद का शपथ ग्रहण के अवसर पर सूरजपुर मे भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं। ये एक बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम है। लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण करना नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि है, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। लोगों ने एक मजबूत विपक्ष को चुना है जो लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।’

 

 

 

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के ज़िला प्रभारी इकबाल खान ने भी दी बधाई, 

अल्पसंख्यक नेता इकबाल खान भी इस इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने सीजी न्यूज़ 786 से बात करते हुए कहा, ‘मैं बस यही चाहता हूं कि देश समृद्ध हो और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे। यह सकारात्मक है।’

 

 

 

 

अल्पसंख्यक नेता जुल्फेकार क़ादरी ने भी जताई खुशी

बीजेपी अल्पसंख्यक जुल्फेकार क़ादरी ने भी नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर खुशी का इजहार की है। श्री कादरी ने कहा- ‘मुझे लगता है, कि आज पूरी दुनिया के लोग जो चाहते थे, सबकी इच्छा यही थी पूरी दुनिया के लोग खुश हैं, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली हैं। पहले से ही कहा जा रहा था, कि मोदी जी इतिहास रचेंगे और वहीं हुआ। जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है।’

 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता जफर अहमद सिद्दीकी ने भी दी बधाई

अल्पसंख्यक नेता जफर अहमद सिद्दीकी ने भी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने पर श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देते हुए कहा, कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से चुने जाने पर बधाई! अपनी बुद्धिमत्ता और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं।’

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!