ईद ए गदीर गढ़वा में 25 जून को इम्तियाज नेयाज़ी के आवास पर मनाई जाएगी
अम्बिकापुर । नेयाज़ी ग्रुप के तत्वावधान में ईद-ए-गदीर का वार्षिक कार्यक्रम 25 जून, 2024 को मौलाई जनाब इम्तियाज नेयाज़ी साहब के घर में आयोजित किया गया है।
गढ़वा निवासी जनाब इम्तियाज नेयाज़ी ने बताया, कि इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक इसी जिलहिज्जा महीने की 18 तारीख को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने अंतिम हज की वापसी में गदीरे खुम के मैदान में सवा लाख हाजियों की उपस्थिति में मौलाए कायनान हजरत अली अलैहिस्सलाम को अपना जानशीन यानी उत्तराधिकारी घोषित किया था।
इसी उपलक्ष्य में प्रति वर्ष संसार भर में ईद-ए-गदीर का दिन जश्न के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 25 जून को 9 बजे झलुआ छतरपुर में स्थित आवास में मौलाई उस्मान नेयाजी साहब द्वारा विशेष नजरो नेयाज पेश किया जाएगा। उसके बाद इम्तियाज नेयाज़ी साहब द्वारा मौला अली की शान में उम्दा कलाम पेश किया जाएगा !
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय निवासी जनाब अनवर मौलाई, जनाब फिरोज मौलाइ, जनाब सलमान कुरैशी मौलाई, जनाब नसीम मौलाई लगे हुए हैं ! उक्त कार्यक्रम को सूफी उस्मान नेयाजी मौलाई संबोधित करेंगे ! जिसमे झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ से लोग शामिल होंगे !