प्रा. शाला सेन्दूरपारा में शाला प्रवेश उत्सव सह न्योता भोज का हुआ आयोजन
अन्जय श्रीवास्तव ने नव प्रवेश बच्चों की संख्या और संकुल की विभिन्न गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला ! इसके बाद संकुल प्राचार्य सुरेश गुप्ता...
प्रा. शाला सेन्दूरपारा में शाला प्रवेश उत्सव सह न्योता भोज का हुआ आयोजन
अम्बिकापुर – बलरामपुर जिला अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोजन का आयोजन प्राथमिक शाला सेन्दूरपारा – महावीरगंज, संकुल केन्द्र कनकपुर में किया गया। संकुल प्राचार्य – सुरेश गुप्ता, संकुल समन्वयक – अन्जय श्रीवास्तव तथा शाला प्रबंध एव विकास समिति के शिक्षाविद शिवकुमार नागवंशी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अन्जय श्रीवास्तव ने नव प्रवेश बच्चों की संख्या और संकुल की विभिन्न गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला !
इसके बाद संकुल प्राचार्य सुरेश गुप्ता बच्चों को प्रेरित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्यों पर रौशनी डाला गया और शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को बताया गया।
संकुल समन्वयक अन्जय श्रीवास्तव ने बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करते हुए पालकों को आवश्यक सहयोग करने के लिए अपील किए। शिक्षाविद शिवकुमार नागवंशी द्वारा शिक्षा व्यवस्था के पूरानी एवं नई पद्धति से अवगत कराते हुए शिक्षा के व्यापक उद्देश्यों की पूर्ति में समुदाय के सहभागिता पर बल दिये।
उक्त कार्यक्रम के दौरान बच्चों को निः शुल्क पाट्यपुस्तक एवं गणवेश भी अतिथियों द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालक कर रहे शिक्षक मानसरोवर सिंह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए F.L.N.के लक्ष्य बुनियादी साक्षरता एव संख्या ज्ञान से अवगत कराया गया। इसके पश्चात न्योता भोजन सभी लोगों द्वारा किया गया। तत्पश्चात् संस्था के प्रधान पाठक अजीत गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बसंती देवी तथा SMC सदस्य, श्रीमती सुशीला देवी, कविता देवी, अंजनी देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।