छत्तीसगढ़राजनीति

सूरजपुर गौसिया मुस्लिम कमेटी की बैठक संपन्न, एक पौधा माँ के नाम वृक्षा रोपण करने का निर्णय सहित अन्य प्रस्ताव पारित

सूरजपुर गौसिया मुस्लिम कमेटी की बैठक संपन्न, एक पौधा माँ के नाम वृक्षा रोपण करने का निर्णय सहित अन्य प्रस्ताव पारित

 

 

अम्बिकापुर – गौसिया मुस्लिम जिला कोर कमेटी की बैठक वक़्फ़ बोर्ड-जिला वक़्फ़ समिति सरगुजा सम्भाग के संभागीय अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जशपुर जिला प्रभारी मो. इसराईल की अध्यक्षता में एवं गौसिया जिला मुस्लिम कमेटी के जिला सदर जनाब इज़राईल खान की उपस्थिति में सूरजपुर मेन रोड में स्थित रेस्ट हाऊस में बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें वृक्षा रोपण कार्यक्रम के तहत जिले में एक पौधा माँ के नाम सहित अन्य प्रस्ताव जिला मुस्लिम कोर कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गए।

गत 13 जुलाई को मेन रोड सूरजपुर रेस्ट हाऊस में मुस्लिम जिला कोर कमेटी की बैठक में वृक्षा रोपण एक पौधा माँ के नाम सहित कई अन्य प्रस्ताव पारित किए गये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला वक़्फ़ समिति के संभागीय अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी मो. इसराईल ने सर्वप्रथम वृक्षा रोपण की प्रस्ताव लाते हुए कहा, कि स्वच्छ पर्यावरण के दृष्टिगत हमारे सूरजपुर जिले में भी मुस्लिम अन्जुमन कमेटियों के माध्यम से खाली पड़े मैदान सहित मुस्लिम कब्रिस्तान, मस्जिद, मदरसा, व अन्य धार्मिक स्थानों में वृक्षा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत योजना बनाकर करने को कहा गया। वहीं सूरजपुर जिले में बगैर पूर्व सूचना के किसी अन्य मुस्लिम संस्था द्वारा किसी सामाजिक व सरियत्न कार्य पर जबरन अतिक्रमण बतौर कार्य किये जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए, सूरजपुर मुस्लिम जिला कोर कमेटी ने प्रतिबंध व नोटिस भेजे जाने की प्रस्ताव पारित किया गया है।

वहीं तीन तलाक व एक पत्नी के रहते हुए दूसरा निकाह एवं मुस्लिम अन्जुमन कमेटी के लोगों को शरीयत से हटकर गुमराह करने वाले लोगों पर स्थानीय अन्जुमन कमेटियों को ऐसे मामलों की तहकीकात करने संबंधि प्रस्ताव पारित कर जिम्मेदारियां देने का निर्णय लिया गया। वहीं जिला कोर कमेटी के सदस्य में विस्तार करते हुए अब्दुल जब्बार अंसारी सदर देवनगर, मो. इश्तियाक सदर जामा मस्जिद सूरजपुर, अलाउद्दीन सूरजपुर नावापारा, उस्मान बकिरमा प्रेमनगर, जब्बारुल हक़ सूरजपुर, मेहदी हसन केवरा प्रतापपुर, को जिला कोर कमेटी में नाम शामिल किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में प्रेमनगर नवापारा कला एवं बकिरमा सदर के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके जांच हेतु पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्णय लिया जायेगा।

जिला कोर कमेटी की बैठक में मुख्यरूप से जिला मुस्लिम कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व कोर कमेटी सदस्य नसीम अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी, जुल्फेकार कादरी, इक़बाल खान,  मो. इश्तियाक, मो. सैफुल्लाह, मो. अलाउद्दीन, ज़फर सिद्दीकी, जब्बारुल हक़, मो. इशहाक, उस्मान, सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!