सरगुजा रियासत के राजकुमार आदित्येश्वर शरण सिंह देव जी के जन्मदिवस पर बधाइयों का लगा तांता लोगों ने यूं किया आदि बाबा को विश
अम्बिकापुर – सरगुजा रियासत के लाडले राजकुमार, युवा ह्रदय सम्राट, सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा) साहब को जन्मदिन के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. इस्लाम ने सरगुजा रियासत के राजकुमार आदित्येश्वर शरण सिंह देव जी को बधाई देते हुए कहा, ‘ मेरी शुभेच्छा है, कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप सरगुजा के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है, कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा सरगुजावासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।
ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष जनाब रशीद अहमद अंसारी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर (शहर) के अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा एवं उपाध्यक्ष मो. इमरान सिद्दीकी, वेद प्रकाश शर्मा (वेदी), मीडिया प्रभारी सोहैल अली, बलरामपुर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता एवं राजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी युवा ह्रदय सम्राट आदि बाबा को जन्मदिन की बधाई दी।
ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी ने लगातार कई पोस्ट किए। उन्होंने कहा, अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से लाखों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले सरगुजा के लोकप्रिय ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदि बाबा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ। आदि बाबा में नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है। आदि बाबा ने सरगुजा के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, चाहे कोरोना का दौर हो या अन्य कोई जनहित अथवा सामाजिक मुद्दा !
बलरामपुर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता एवं राजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह ने सरगुजा रियासत के राजकुमार आदि बाबा को बधाई देते हुए कहा, कि उनके नेतृत्व में सरगुजा संभाग में अमूलचूक परिवर्तन हुए हैं, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना है जिससे वह आगे भी सरगुजा संभाग की सेवा करते रहें।
वहीं वेद प्रकाश शर्मा (वेदी भैया) ने कहा, सरगुजा के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय आदि बाबा जी को जन्मदिन की बधाई। सरगुजा संस्कृति और प्रतिष्ठा, बहुआयामी विकास और सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार किया है।
रामानुजगंज विधानसभा 07, के युवा कांग्रेस के युवा नेता नीरज गुप्ता ने कहा, ‘आदरणीय आदि बाबा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें। अपके नेतृत्व में सरगुजा संभाग से भय भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो !