जानवरों से भी बदतर व्यवहार…’ अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर बलरामपुर कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता सुनील सिंह हुए आगबबूला
इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ उन सभी शिखर सम्मेलनों का क्या मतलब है अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डॉ. एस जयशंकर यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि हमारे देश के लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाएगा ?

जानवरों से भी बदतर व्यवहार…’ अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर बलरामपुर कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता सुनील सिंह हुए आगबबूला

बलरामपुर – बलरामपुर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता एवं राजपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने शुक्रवार को अमेरिकी सरकार द्वारा निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी लगाने पर नाराजगी व्यक्त की और इसे अमानवीय बताया है। विभिन्न राज्यों से 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा था।
यह अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था था। बता दें कि उनमें से 33 हरियाणा और 33 गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से थे।
हथकड़ी लगाना और बेड़ियों से जकड़ना अमानवीय’
उक्त बातें आयोजित पत्रकार वार्ता में चर्चा करते हुए आगे कहा, कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ी लगाई गई और पैरों में जंजीरें बांधी गईं ! वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता एवं राजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह ने इसको लेकर नराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को हथकड़ी लगाना और बेड़ियों से जकड़ना, उन्हें 40 घंटे तक शौचालय का उपयोग करने की अनुमति न देना बिल्कुल अमानवीय है।
केंद्र सरकार से भी किए सवाल
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, कि इसमें अपराध क्या है ? वे बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका गए थे। यह बात ठीक है कि उन्होंने यह अवैध रूप यानी डंकी रूट से किया लेकिन इससे वे अपराधी नहीं बन जाते कि उनके हाथ-पैर बांध दिए जाएं और जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जाए। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ उन सभी शिखर सम्मेलनों का क्या मतलब है अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डॉ. एस जयशंकर यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि हमारे देश के लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाएगा ?
इस दौरान ज़िला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह, ज़िला महामंत्री श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसीगण मौजूद थें !