
रफी अहमद किदवई वार्ड क्र. 40 में पार्षद प्रत्याशी हसन खान ने झोंकी ताकत, घर-घर जनसंपर्क में मिल रहा है विशाल जनसमर्थन

अम्बिकापुर – नगरी निकाय चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है मतदान पूर्व जनसमर्थन के लिए पार्षद प्रत्याशी हसन खान ने अपनी ताकत झोंकी । अपने पक्ष में जनादेश लेने पार्षद प्रत्याशी हसन खान घर घर जनसंपर्क को तेज करते हुए अधिक से अधिक मतदाता तक पहुँच रहे है ।
इस दौरान बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक माताएं बहने भी साथ चल रहे है ! रविवार को वार्ड नं. 40 में सघन जनसंपर्क किया ! इस दौरान वार्ड वासियों के साथ पार्षद प्रत्याशी हसन खान साथ रहे ! प्रत्याशी हसन खान के डोर टू डोर जनसंपर्क से समर्थकों एवं मतदाताओं में उत्साह का माहौल निर्मित हो रहा है । नगरी निकाय चुनाव में प्रत्याशी हसन खान के साथ आम जन भी पार्टिसिपेट कर रहे है ।
इस दौरान पार्षद प्रत्याशी हसन खान ने कहा वार्ड की जनता ने पिछले निकाय चुनाव में भरपूर आशीर्वाद दिया है जनता के सहयोग और आशीर्वाद से ही वार्ड में करोड़ों रूपये के विकास कार्य हुए । पिछले बार की तरह इस बार भी वार्ड की जनता का आशीर्वाद और भरपूर सहयोग चाहिए ताकि वार्ड में पिछले 5 वर्षो में जितना विकास कार्य हुआ है उससे कही अधिक विकास अगले 5 वर्षो में कर के दिखाऊंगा ! दिब्य और भव्य वार्ड बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद माँगने हम घर घर जा रहे है वार्ड की जनता बहुत संवेदनशील और जागरूक है वे निश्चित तौर पर वार्ड का विकास करने वाले सहज और सरल स्वभाव के पार्षद का चुनाव करेगी !

