
अम्बिकापुर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, रूबी सिद्दीकी और कलीम भाई के समर्थन में जुटे दिग्गज नेता
अम्बिकापुर। निकाय चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है ! प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क में जुट गए हैं। जगह जगह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से संपर्क कर प्रचार किया, तो कहीं पद यात्रा निकाली गई, इसके अलावा कई जगहों पर नुक्कड़ सभा भी हुई ! अंतिम दिन कांग्रेस के उम्मीदवारों ने प्रभुत्व वाले लोगों की सेवा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने ली ! वे वार्ड के विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार करते नजर आए !
कांग्रेस ने इस बार पार्षद पद के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 35 से रूबी सिद्दीकी जी को तथा लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 31 से भाई कलीम जी को उम्मीदवार बनाया है, जो लगातार अपने वार्डों में जाकर जनता से संवाद कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं श्रम कल्याण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी, कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष मो. इस्लाम, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रूबी सिद्दीकी और कलीम भाई के समर्थन में जम कर प्रचार करते हुए दिखें और मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आएं, गौरतलब है, कि नगर पालिका निगम अम्बिकापुर में पिछले चुनाव में कांग्रेस का दबदबा रहा था, जब महापौर पद और अधिकांश पार्षद सीटें पार्टी के खाते में गई थीं। इस बार भी कांग्रेस अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। रविवार को कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार को और मजबूती दी।
पार्टी का मुख्य फोकस बीते पाँच सालों में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर है। कांग्रेस का दावा है, कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी की गईं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिला। वहीं पार्टी नेताओं ने विरोधी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा, कि विपक्ष सिर्फ चुनावी मौसम में सक्रिय होता है, जबकि कांग्रेस ने लगातार जनता के बीच रहकर काम किया है।

आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 35 से कांग्रेस पार्टी ने इस बार प्रत्याशी रूबी सिद्दीकी पर भरोसा जताया हैं ! कांग्रेस की अधिकृत पार्षद प्रत्याशी रूबी सिद्दीकी ने भी चुनावी सरगर्मी के बीच पूरी ताकत झोंक दी है !
रूबी सिद्दीकी जी को राजनीति में अच्छा अनुभव है, क्योंकि पूर्व में भी पार्षद के रूप में पहले भी जनता की सेवा कर चुकी हैं ! श्रीमती सिद्दीकी जी के पास पहले से ही क्षेत्र की जनता के बीच एक मजबूत पहचान है, जिससे चुनावी मैदान में उनका विश्वास बढ़ा हुआ है ! उन्हें वार्ड की जनता का अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है, और उनके प्रचार का असर वार्ड में साफ़ नज़र आ रहा है, उनके अनुभव और पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए रूबी सिद्दीकी जी को इस निकाय चुनाव में अपनी जीत का पूरा भरोसा है !
तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 31 से कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी भाई कलीम भी अपने वार्ड में विभिन्न समाज के प्रमुख एवं महिला समूह से भी मिल कर समर्थन मांगते हुए देखा जा रहा है !
वो भी वार्ड के हर घर के प्रत्येक सदस्य से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं और चुनाव जीतने के बाद वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में और तेजी से कार्य करने को दृढ़ संकल्पित हैं !
अब जब मतदान में महज कुछ दिन शेष हैं, सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 11 फरवरी को मतदान होना है, और ऐसे में कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। वहीं, अन्य पार्टियां भी अपने – अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में जुटी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा, कि अम्बिकापुर की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है और निकाय चुनाव में इस बार किस पार्टी का परचम लहराता है।