छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

रफ़ी अहमद किदवई वार्ड क्र. 40 में आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी का धुंआधार जनसम्पर्क

रफ़ी अहमद किदवई वार्ड क्र. 40 में आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी का धुंआधार जनसम्पर्क

अम्बिकापुर – नगर पालिका निगम अम्बिकापुर निकाय चुनाव में सियासी सरगर्मियां अब अंगड़ाई लेने लगी है ! जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के साथ – साथ आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी जबरदस्त जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।

Oplus_131072

जनसंपर्क अभियान जोरों पर

उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों में लगातार मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वे जनता का हाल-चाल जानने के साथ-साथ वार्ड की समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं का मूड जानने के लिए नुक्कड़ सभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेनिंग का सहारा लिया जा रहा है।

वार्ड क्रमांक 40 में आम आदमी पार्टी का पार्षद प्रत्याशी का बढ़ता प्रभाव

रफ़ी अहमद किदवई वार्ड क्र. 40 के एक हिस्से में आप प्रत्याशी रशीद पेंटर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने रशीद पेंटर को उक्त वार्ड से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, आप प्रत्याशी रशीद पेंटर की माने तो उन्हें स्थानीय निवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

पेंटिंग व्यवसायी से पार्षद प्रत्याशी तक का सफर

रशीद पेंटर पेशे से एक पेंटर व्यवसायी हैं, उनकी साफ़-सुथरी छवि और सरल व्यक्तित्व का उन्हें भी लाभ मिलता दिख रहा है।

मोमिनपुरा से गहरा नाता

रशीद पेंटर का जीवन अम्बिकापुर शहर में ही बीता है, जिससे वे उक्त वार्ड के हर मतदाता और युवा से व्यक्तिगत रूप से परिचित हैं। वे समाज सेवा से जुड़े रहे हैं और विभिन्न सामाजिक अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी में भी निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

रशीद पेंटर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी में उनकी सक्रिय भागीदारी को देखते हुए कांग्रेस वोटरों का समर्थन उन्हें मिल रहा है, ऐसा वो मान रहे हैं !

विकास को लेकर बड़े दावे

आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी रशीद पेंटर

रशीद पेंटर ने वार्ड 40 के संपूर्ण विकास का वादा किया है। उनके मुख्य चुनावी एजेंडे में निम्नलिखित बिंदु शामिल है :-

∆ अलग-अलग मोहल्लों में जगह तलाश कर गार्डन निर्माण।

∆ वार्ड में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना।

∆ ईद मिलन समारोह को समाज के सहयोग से बड़े स्तर पर मनाने की व्यवस्था।

∆ वार्ड के सभी बुजुर्गों के लिए पेंशन सुनिश्चित करना।

∆ सरकारी योजनाओं से वार्ड के हर नागरिक को जोड़ना।

∆ सब्जी तथा डेली बाजार करने वाले व्यवसायियों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी।

∆ युवा खिलाड़ियों के लिए खेल संसाधन उपलब्ध कराना।

∆ वार्ड में स्थित समलाया मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों की विशेष देखभाल।

∆ जरूरतमंदों को व्हाट्सएप के माध्यम से दवाइयों और इलाज की सुविधा।

मतदान और नतीजों की तारीख

अम्बिकापुर समेत प्रदेश के सभी नगर निकायों में 11 फरवरी को मतदान संपन्न होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा, कि मतदाता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!